अब पूर्वांचल में पूरी तरह से बदल चुका मौसम का रुख, कोहरे-ओस ने ठंडक को दी और भी संजीवनी

मौसम का रुख अब पूर्वांचल में पूरी तरह से बदल चुका है, सुबह कोहरा और रात में ओस का दौर शुरू होने के साथ ही ठंड की चादर अब अंचलों से शहरों की ओर पसरने लगी है। शनिवार की सुबह भी आसमान साफ रहा और कोहरे का असर रहा। दिन चढ़ने के साथ्‍ा ही कोहरा खत्‍म होता गया और गुनगुनी धूप ने लोगाें को सुबह की ठंड से राहत दी।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री कम रहा, न्‍यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से तीन डिग्री कम रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 61 फीसद और न्‍यूनतम 54 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता नहीं है। मौसम विभाग ने इस सप्‍ताह तीन‍ दिनों तक और कोहरे का दौर रहने की आशंका जाहिर की है। इसके बाद आसमान कुछ दिनों तक साफ रहेगा।

मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पाकिस्‍तान तक पछुआ हवाओं का रुख बना हुआ है। जबकि यूरो से आने वाले नम बादल और लौटता मानसून का असर अफगानिस्‍तान पहुंच चुका है। हवा का रुख पछुआ बना रहा तो आने वाले सप्‍ताह भर में बादलाें की सक्रियता के साथ तापमान में भी कुछ उतार चढ़ाव का दौर हो सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वांचल में अब ठंड का असर होने के साथ ही आने वाले पखवारे से गलन का भी दौर शुरू होगा और पश्चिमी विक्षाेभ की सक्रियता से गलन भी शुरू होगी।

LIVE TV