अब पानी को लेकर केद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम, हर घर पहुंचेगा शुद्ध पानी

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार  स्वच्छता को लेकर हमेशा से लोगों को जागरुक करने का काम किया है । इसके तहत कई तरह के अभियान भी चलाए हैं। गंगा की सफाई का उद्देश्य लेकर हर तरह से प्रदूषण को दूर करने के कई संदेश लोगों को दिए हैं और अब मोदी सरकार ने जन स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

इसके तहत देश भर में नलों से आ रहे पीने वाले पानी की जांच की गई है। इसके लिए पूरे देश में सभी जगह के पानी के सैंपल लिए जाएंगे।

पेयजल मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता में से एक है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जोर देकर कहा कि ने कहा कि पीएम के निर्देशों के मुताबिक अगले पांच साल में हर घर में सरकार पानी पहंचाएगी।

उनके मुताबिक पेयजल संबंधी शिकायतें पूरे देश से आ रही थीं। इसीलिए दिल्ली से सैंपल लेकर जांच कराने की शुरूआत की गई। सरकार के मुताबिक दिल्ली के सैंपल ने स्पष्ट कर दिया कि देश मे पेयजल की स्थिति ठीक नहीं है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान खुद इस अभियान पर नज़र बनाए हुए हैं।

दिल्ली के अलावा 20 राज्यों की राजधानी से सैंपल लेकर जांच करायी गई है। केंद्र सरकार इस मामले में राज्यों का भी सहयोग ले रही है। सरकार ने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है और उनको कहा है उन्हें जो भी मदद चाहिए, उसे स्पष्ट करें। सरकार के मुताबिक 100 स्मार्ट सिटी में भी 15 जनवरी तक पेयजल की परख पूरी कर ली जाएगी।

जानिये सर्दी के मौसम में इस योगासन से रहे स्वस्थ्य , नियमित करें अभ्यास…

सरकार की प्राथमिकता है कि पूरे देश मे लोगों को शुद्ध पेयजल मिले। इसी मकसद से खासतौर पर पाइप के जरिए जो पानी पहुंच रहा है, उनकी जांच करायी गई है।सरकार इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि नल से मिलने वाला पानी लोगों को शुद्ध मिले।

LIVE TV