अब नहीं हो पाएगा आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल, एक SMS से हो जाएगा लॉक

आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है। इस दस्तावेज का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक में होता है। इस दस्तावेज में कई अहम जानकारियां होती है जिनसे आप मिनटों में ही किसी के भी बारे में कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

लेकिन अगर आधार कार्ड गलत हाथों में चला जाए तो निजी डाटा लीक होने का खतरा भी रहता है। हालांकि इस समस्या को खत्म करने के लिए यूआईडीएआई ने एक खास सुविधा प्रदान की है। इसके जरिए आप आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड लॉक करने के लिए अपने फोन से 1947 पर GETOTP लिखकर SMS भेजें
  • अब आपके पास ओटीपी आएगा, उसे LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर भेजें
  • इतना करते ही आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा
    आधार कार्ड लॉक होने के बाद आपकी अनुमति के बिना कोई भी उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। हैकर्स भी इसके बाद आपका आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे। इस सुविधा से आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा।
LIVE TV