अब दिल्ली एयरपोर्ट से टैक्सी से नोएडा और गाजियाबाद जाने के लिए लगेंगे इतने हजार रुपए…

दिल्ली। उत्तर प्रदेश परिवहन ने लोगों को कुछ राहत देने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया है। लेकिन इसकी कीमत प्रति किलोमीटर नहीं बल्कि हर 250 किलोमीटर की दूरी के लिए होगी। टैक्सी का किराया भी 10,000 रुपए होगा।

 

टैक्सी

लॉकडाउन के दौरान जब लोग विशेष फ्लाइटों और ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान हो रहे हैं ऐसे में यूपीएसआरटीसी सेडान टैक्सी लेने पर 10 हजार लेगी और एसयूवी लेने पर 12 हजार तक वसूलेगी। अगर आपकी यात्रा 250 किमी. से अधिक होती है तो आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे।
अगर आप इतना पैसा नहीं खर्च कर सकते तो आपको बसें भी आपके गंतव्य तक छोड़ देनी लेकिन उसके लिए भी आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। 100 किलोमीटर तक नॉन-एसी बस में यात्रा के लिए आपको प्रति सीट के 1000 रुपये और एसी बस के 1320 रुपये देने होंगे।
यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने 9 मई को कॉर्पोरेशन के नोएडा गाजियाबाद रीजनल प्रबंधक को पत्र जारी करते हुए सूचित किया था कि वो लोग वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आने वाले लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस पत्र में निर्देश है कि, कॉर्पोरेशन एयरपोर्ट पर टैक्सी और बस उपलब्ध कराएगी। जिन लोगों को दिल्ली सरकार यात्रा की अनुमति दे देगी और उनमें कोविड-19 को लक्षण नहीं होंगे, वो इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

टीवी की ये एक्ट्रेस है आर्थिक तंगी में, मेकअप मैन ने बढ़ाया मदद का हाथ…

इस पत्र में ये भी लिखा है कि 250 किलोमीटर तक के लिए टैक्सी बुक करने पर 10 हजार रुपये लगेंगे। हर अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 40 रुपये अधिक देने होंगे। अगर एसयूवी बुक की जाए तो शुरुआती 250 किलोमीटर तक 12 हजार रुपये लगेंगे और हर अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 50 रुपये देने होंगे। साथ ही टैक्सी में ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोग इस टैक्सी में बैठ सकते हैं।

 

LIVE TV