अब दिन में भी जलेगी बाइक की लाइट, नहीं तो भूल जाएं गाड़ी चलाना

 

बाइकनई दिल्‍ली। भारत में बढ़ते हुए सड़क हादसों से चिंतित केंद्र सरकार ने इसमें कमी लाने के लिए अब एक नया कानून लागू करने का फैसला किया है। एक अप्रैल 2017 से अब भारत में वही बाइक बिकेंगी जिनमें एएचओ लगा होगा। मतलब ऑटो हेडलैंप ऑन यानी कि अब बाइक जब चलेगी तब हेडलाइट ऑटोमेटिक ही ऑन हो जाएगी और जब तक वह बंद नहीं होगी हेडलाइट जलती रहेगी।

आपकी गाड़ी का इंजिन स्‍टार्ट होते ही यह एएचओ अपने आप शुरू हो जाएगा। अभी तक यह फीचर सिर्फ कुछ हाई एंड मोटरसाइकिलों में ही था लेकिन अब सड़क हादसों को देखते हुए सरकार ने अब यह सबके लिए अनिवार्य कर दिया गया है। कई ऐसी मोटरसाइकिल बाजार में इस नियम के लागू होने से पहले ही बाजार में उपलब्‍ध हैं।

ऐसे में अगर अब आपके आसपास से कोई ऐसी मोटरसाइकिल गुजरे जिसकी लाइट जल रही हो तो उसे  बंद करने का इशारा मत करिएगा। क्योंकि अब हेडलाइट बंद करने का विकल्प उसके पास भी नहीं होगा।

यह निर्णय सरकार ने उस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद लिया है जिसमें बताया गया है कि जिन देशों में यह नियम लागू है वहां पर दुपहिया वाहनों का एक्सीडेंट हमारे देश की तुलना में बेहद कम होते हैं। इसका कारण यह है कि हेडलाइट जली रहने से राइडर का ध्‍यान पूरी तरह से  रोड पर होता है और सामने से आने वाले वाहनों को भी ऐसी मोटरसाइकिल काफी पहले ही नजर आ जाती हैं। माना जा रहा है कि यह सुरक्षा फीचर बेहद जरूरी है और इससे सड़क मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी।

LIVE TV