अब छात्रों को नहीं होगी कोई परेशानी, सीबीएसई ने निकाला अनूठा उपाय

नई दिल्ली। शिक्षा संबंदी परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों के लिए शिक्षा वाणी ऐप तैयार किया है। जिसमें विभिन्न सूचनाएं और जानकारियां एवं शंकाओं का समाधान उपलब्ध होगा।

इस ऐप के माध्यम से बोर्ड की गतिविधियों को समय-समय पर ऑडियो क्लिप के जरिये जाना जा सकेगा। बोर्ड के अनुसार लिखित सूचना ज्यादा उलझाने वाली होती है। देखा गया है कि मौखिक जानकारी या सूचना अधिक प्रभावशाली होती है। सीबीएसई ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वह इस ऐप का उपयोग करें।

शिक्षा वाणी में छात्र, अभिभावक और प्रधानाचार्यों के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं। इसके अलावा एक ‘रिसेंट’ का टैब भी होगा, जिसमें एकदम नए ऑडियो और वीडियो मिलेंगे।

अभी ऐप सिर्फ रजिस्टर्ड यूजर्स, जैसे छात्र, शिक्षक, अभिभावक आदि के लिए उपलब्ध है। ऐप का प्रयोग वह बोर्ड परीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में नई और अपडेटेड जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए करेगा।

जिन छात्रों ने प्रश्न बैंक की तैयारी अच्छे से की थी, उन्हें परीक्षा के दौरान बहुत फायदा हुआ। अभी तक बोर्ड टॉपर की उत्तर पुस्तिकाएं केवल मांगने पर ही दी जाती थीं। अब बोर्ड खुद ही टॉपर की कॉपी को सार्वजनिक करेगा। एंड्रॉयड फोन पर इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के बाद सदस्य आसानी से अपने फोन पर ऑडियो और वीडियो फाइलों को पा सकेंगे।

मोदीजी के अलावा किसी और का सत्ता में आना देश के लिए ‘खतरनाक’

बोर्ड ने सभी हित धारकों को सूचित किया है कि परीक्षा के संचालन में और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन संबंधित पहला पोडकास्ट अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड उचित और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रौद्योगिकी के उपयोग में विश्वास रखता है, ताकि इसका उचित प्रसार हो सके। 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शून्य-त्रुटि और मानक प्रत्यक्ष मूल्यांकन केंद्रों के लिए बोर्ड ने पोडकास्ट तैयार किया है।

LIVE TV