अब क्या शक्तिमान भी आएंगे अंधेरा दूर करने, मोगली ने तो खिला दिया फूल!!!

एजेन्सी/l_the-jungle-book-1460278253जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है…अरे चड्ढ़ी पहन के फूल खिला है, फूल खिला है…। कुछ याद आया…जब हम बचपन में रविवार सुबह ‘जंगल बुक’ में मोगली के हैरतंगेज कारनामे देखा करते थे। पर अब मोगली फिर लौट आया है, लेकिन टेलीविजन स्क्रीन पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में। रुडयार्ड किपलिंग की बुक पर बेस्ड फिल्म ‘द जंगल बुक’ रिलीज हो गई है। दर्शक इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म में आप एक मिनट भी बोर नहीं होंगे। ऐसा लगेगा कि आप फिर से अपने बचपन के दिनों में लौट गए हैं। 

भारतीय मूल के नील सेठी ने फिल्म में मोगली के किरदार को बहुत अच्छी तरह से निभाया है। द जंगल बुक हिंदी और अंगे्रजी दोनों भाषाओं में देखी जा सकती है। इस फिल्म के हिट होने के बाद एक सवाल जहन में उठता है कि क्या जिन सीरियलों ने हमारे बचपन को यादगार बनाया क्या वे फिर लौटेंगे? क्या इन सीरियलों को अपने बच्चों को देखते हुए हम अपने बचपन को फिर से जीएंगे? चलो ये सीरियल तो वापस आएंगे या नहीं लेकिन हम आपको ले चलते हैं बचपन की उन्हीं यादों में, जब ये किरदार आपको सबकुछ भूला देते थे और एक अलग ही दुनिया में ले जाते थे…

LIVE TV