अब कोरोना संक्रमित होने पर खुद ही लगा सकेंगे पता, ICMR ने दी इस खास डिवाइस को मंजूरी

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच एक बड़ा शोध को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद अब आप खुद ही अपने कोरोना संक्रमित होने का पता लगा सकेंगे। आपको बता दें कि मेडिटेक कंपनी मेरिल द्वारा स्वदेशी तकनीकी से CoviFind डिवाइस को बनाया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा इसके इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। इस डिवाइस को हर कोई बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। जिससे आप घर बैठे ही चंद मिनटों में अपने कोरोना संक्रमित होने का पता लगा सकते हैं। CoviFind से जांच करने पर 15 मिनट के अंदर जांच का रिजल्ट आ जाता है।

अब यदि बात करें इस खास किट के दामों की तो यह करीब 200 से 250 के बीच बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। यह किट एक पैक के अलावा 3,5 और 25 पैक में भी उपलब्ध होगी। प्रत्येक किट में टेस्टिंग मैटेरियल रहेगा जिनमें एक टेस्टिंग डिवाइस, एक स्ट्राइल नजल स्वैब और कैप के साथ एक बफर ट्यूब शामिल है। अच्छी बात तो यह है कि इसका इस्तेमाल हर कोई बड़ी आसानी से कर सकता है।

LIVE TV