अब काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर माँ विंध्यवासनी मंदिर का 331 करोड़ की लागत से होगा विकास

Report :- राजन गुप्ता/मिर्जापुर

विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी मंदिर का विकास आने वाले समय मे वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर करने का प्लान योगी सरकार  बना रही है।

इसके लिए मंदिर परिक्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन ने  मंदिर और विंध्याचल कस्बे में सर्वे कर रिपोर्ट बना कर शासन को भेजा गया है।जिसके तहत मंदिर के आस पास पचास फिट जमीन का अधिग्रहण करने कि योजना है।

मंदिर का विकास

इसके अलावा मंदिर से लेकर गंगा के किनारे तक 35 फिट चौड़ा कॉरिडोर बनाया जाएगा।ताकि मंदिर से गंगा के दर्शन हो सके।मंदिर के आसपास की सभी गलियों को 35 से 50 फिट चौड़ा करने का प्लान है।

Video :- UP LIVE : मिर्जापुर में वाणिज्यकर कार्यालय में घुसा बारिश का पानी…

इसके अलावा विंध्याचल कस्बे में सभी सडको की चौड़ाई 50 फिट करने और अतिक्रमण हटाने की योजना सामिल है। जिला प्रशासन ने जमीन के अधिग्रहन के लिए 161 करोङ रूपया मुवाबजे के लिए भी रख्खा है।

इसके अलावा विंध्य क्षेत्र का सुन्दरीकरण भी इस प्रस्ताव में भेजा है। डीएम का कहना है कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।अब इस पर निर्णय मुख्यमंत्री जी को करना है…

LIVE TV