अब उड़ान के समय भी यूज कर सकेंगे अपना फोन, इस कंपनी ने किया…

नई दिल्ली। भारती समूह की कंपनी इंडो टेलीपोर्ट्स ने घरेलू एवं विदेशी विमानों में उड़ान के दौरान कॉलिंग तथा डेटा सेवाएं देने के लाइसेंस के लिये आवेदन किया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

मामले से जुड़े सूत्रों ने  बताया कि भारती एयरटेल की अनुषंगी इंडो टेलीपोर्ट्स ने उक्त लाइसेंस के लिये दूरसंचार विभाग के पास आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि आवेदन अभी विचाराधीन है।

हालांकि एयरटेल ने इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

पिछले महीने ह्यूज्स कम्यूनिकेशन इंडिया देश में इन-फ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (आईएफएमसी) लाइसेंस पाने वाली पहली कंपनी बनी। नील्को की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटानेट सर्विसेज ने भी छह मार्च को इसका लाइसेंस मिलने की घोषणा की।

आईपीएल खेलने के लिए कोहली ने खिलाड़ियों को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

सरकार ने आईएफएमसी लाइसेंस के बारे में पिछले साल दिसंबर में अधिसूचना जारी की थी।

LIVE TV