अब इस आसान तरीके से Voter ID Card डाउनलोड करना हुआ आसान, जान लें प्रोसेस

आप सभी को पता होगा की मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र का होने बेहद जरुरी होता है। वहीं यह कई अन्य जगहों पर आपकी पहचान व आधार के तौर पर भी काम आ जाता है। बहुत लोगों ने तो अभी भी नहीं बनवाया होगा और जिनका बना भी होता है तो उनसे यह बड़ी आसानी से गुम हो जाया करता है। यदि आपका भी मतदाता पहचान पत्र कहीं गुम गया है तो आपको चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। आज हम आपको इस पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण को कैसे प्राप्त करते हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि किस तरह आप इस आईडी को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-

♦ आपके पास अपने मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक संख्या (EPICNumber) है तो electoralsearch.in पर जाकर दूसरी टैब का चुनाव करें।

♦ यहां आपको अपने मतदाता पहचान पत्र क्रमांक संख्या, राज्य तथा बॉक्स में दिख रहा Captcha Code डालना है

♦ डिटेल्स भरने के बाद खोजें/ सर्च पर क्लिक करें।

♦ अब आपके सामने पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा इनके बाद View Details पर क्लिक करे।

♦ इसके बाद सारी डिटेल्स नई टैब में खुलकर सामने आ जाएंगी। नीचे दिए गए मतद्रता सुचना प्रिंट करें के ऑप्शन पर लिकरने परली जिटल डाउनलोड ही जाएगी

LIVE TV