अब इन विशेष सांसदों से मिलेंगे PM मोदी, जानिए ऐसा क्या है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताहांत उन सभी भाजपा सांसदों से मुलाकात करेंगे, जो केंद्र या राज्यों में पहले मंत्री रहे हैं। सोमवार को सूत्रों ने बताया कि  मोदी पार्टी की महिला सांसदों और 45 साल से कम आयु वाले सांसदों से भी मिलेंगे।

PM मोदी

पीएम के साथ ऐसी अलग-अलग सात बैठकें होनी हैं। इस शृंखला में वह ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के भाजपा सांसदों से मिल चुके हैं। एक भाजपा नेता ने बताया कि दोनों सदनों के  नवनिर्वाचित सांसदों को पीएम से मिलवाने और सीधे संवाद का अवसर देने के  लिए इन बैठकों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें पीएम सांसदों को खासतौर पर संसद से जुड़े कई मसलों पर मार्गदर्शन दे सकते हैं।

पद्म पुरस्कार विजेताओं को ओड़िसा सरकार का नया तोहफा, अब हर महीने मिलेंगे 10,000 रूपये

ऐसी ही बैठक का हिस्सा रह चुके पार्टी के एक  सांसद का कहना है कि  पीएम ने काफी अनौपचारिक  मुलाकात की और प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया। गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री इन बैठकों का हिस्सा नहीं हैं।

यह बैठकें आमतौर पर  प्रधानमंत्री के सरकारी आवास, 7-लोक कल्याण मार्ग पर हो रही हैं। पिछली लोकसभा के दौरान भी पीएम ने संसद के हर सत्र में अलग-अलग राज्यों के भाजपा सांसदों से सरकार के एजेंडे पर चर्चा की थी।

LIVE TV