अब आम पन्ना और छाछ की बिक्री करेगी Coca Cola, लांच किया जलजीरा

नई दिल्ली। कोका-कोला भारत को लेकर अपनी योजना में बड़ा बदलाव कर रही है। जी हां, कंपनी ने अब अपना जलजीरा लॉन्च कर दिया है। वहीं गर्मियों में आम पन्ना लॉन्च करने की योजना है। इसके अलावा कोका कोला दूध दही से बने प्रोडक्ट भी कंपनी लाने की योजना बना रही है।

बता दें, पिछले कुछ सालों में सेहत के प्रति बढ़ी जागरूकता और कोल्ड ड्रिंक की सेल घटने से सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों को अपनी रणनीति बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। नई योजना के तहत कोका-कोला (Coca Cola) जैसी दिग्गज कंपनियां दो हजार साल से प्रचलित स्वादिष्ट और सेहतमंद घरेलू पेय जैसे जलजीरा और आम पना बेचने के लिए तैयार है।

कोल्ड ड्रिंक सेहत के लिए नुकसानदेह

आपको बताते चलें कि कई रिपोटर्स से यह साफ हो चुका है कि कोल्ड ड्रिंक का सेवन सेहत के लिए नुकसानदेह है। ऐसे में लोग कोल्ड ड्रिंक पीने से परहेज करने लगे हैं। आम पना और जलजीरा को घरेलू मसालों और फलों से तैयार किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में इनके पैकड पैकेट की मांग बढ़ी है।

वहीं एक आंकड़े के अनुसार यह मांग कोल्ड ड्रिंक से तीन गुना ज्यादा है। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कोक के भारत में CEO टी कृष्‍णकुमार ने कहा कि देश के 29 राज्‍य कंपनी के लिए 29 देशों के बराबर हैं। यहां पर कुछ किमी की दूरी पर बोली और खानपान में बदलाव आ जाता है।

कंपनी भारत के मुताबिक ड्रिंक लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। पिछले 3 साल में इन प्रोडक्ट की बिक्री 32 फीसदी बढ़ी है। अभी तक इस सेगमेंट में ज्यादा बड़ी कंपनियां काम नहीं कर रही है। कृष्णकुमार ने कहा कि भारत में 29 राज्य है जो 29 देश के बराबर है। लोग अलग-अलग भाषा बोलते हैं। इनके खानपान की आदतें भी अलग-अलग हैं।

कोका कोला की इस सेगमेंट में बंगलौर की हेक्टर बेवरेजेस, मुंब की एक्सोटिक फ्रुजुस और राजस्थान की जयंति ग्रुप से कंपीटिशन की है। केपीएमजी के पार्टनर हर्ष राजदान के मुताबिक सालों पहले पेप्सी और कोक का आपस में कंपीटिशन था। अब इनको हर किसी से कंपीट करना है। अभी दूध के प्रोडक्ट में अमूल नंबर वन पर है।

लांच से पहले लीक हुआ iPhone 11 का डिजाइन, लोगों को लगा अजीब…

बिजनेस लाइन के मुताबिक कंपनी जल्द ही मिनट मेड एपल जूस भी लॉन्च करने जा रही है। इसमें 25 फीसदी सेवफल के जूस का कंटेंट रहेगा। ये सेवफल कश्मीर से होंगे। ये प्रोडक्ट 250 एमएल और 600 एमएल पैक में मिलेगा। 250 एमएल की कीमत 25 रुपए और 600 एमएल की कीमत 40 रुपए रहेगी।

LIVE TV