अवैध रेत कारोबार पर बरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी समझ से परे, टीआई ने अपने हाथों में ली कमान  

रिपोर्ट – सद्दाम राईन

 मध्य प्रदेश।  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के ही कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अवैध रेत कारोबार पर लगाम नही लगा पाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर उंगली उठा चुके है। इस अवैध रेत कारोबार में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग द्वारा चांदी काटी जा रही है। ऐसा ही हाल टीकमगढ़ जिले के पलेरा नगर का है जहाँ पुलिस ने रेत माफियाओ से गठजोड़ कर अवैध उगाही शुरू कर दी है। जिसके कई ऑडियो और विडियो बायरल हो चुके है।

अबैध रेत कारोबार

अगर कोई पत्रकार रेत के इस खेल के गठजोड़ को उजागर करने का प्रयास करता है तो उस पत्रकार को पुलिस और रेत माफिया मिलकर बदनाम करने और झूठे मामले में फंसाने के षड्यंत्र शुरू कर देते है।

कहने को तो अबैध रेत के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग होता है। लेकिन रेत माफियाओं से हफ्ता लेकर अबैध रेत परिवहन करवाने की छूट पुलिस द्वारा दी जा रही है, ऐसा लग रहा है जैसे रेत माफिया और पुलिस के बीच अघोषित गठबंधन हो गया हो। पलेरा में तो यही देखने और सुनने को मिल रहा है।

जो रेत कारोबारी पुलिस को हफ्ता या अवैध इंट्री देने में असमर्थ होते है उनका ट्रेक्टर पकड़कर मीडिया के सामने अपनी पीठ स्वयं पुलिस द्वारा ठोकी जाती है।  पलेरा पुलिस द्वारा की जा रही अवैध हफ्ता बसूली की इसी करतूत की कई ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके है लेकिन फिर भी पलेरा पुलिस बेफिक्री से अपना अवैध वसूली अभियान चलाए हुए है।

रैली में कार्यकर्ताओं की गलती से प्रियंका गाँधी शर्मिंदा, लगाये गए प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे

रेत माफिया का हुआ वीडियो वायरल जिसमें रेत माफिया खुद बता रहा है कि मेरा रेत से भरा ट्रैक्टर 28-11-2018 को जतारा रोड पर रैकवार के घर के पास टीआई हिमांशु चौबे और एस आई कमल विक्रम पाठक एवं आरक्षक बाल किशन अहिरवार द्वारा रोका गया फिर उसके बाद ट्रैक्टर मालिक मौके पर पहुंचा.

तो कमल विक्रम पाठक ने कहा इसकी एंट्री जमा है या नहीं तो ट्रेक्टर मालिक ने कहा श्रीमान जी टीआई साहब खुद बैठे हैं साथ में आप खुद पूछ लो ₹5000 देते हैं हम इसे से साफ पता चलता है कि ₹5000 दो और अवैध उत्खनन करो।

 

 

 

LIVE TV