अफेयर का शक : पहले पति को खिलाई नींद की गोलियां, फिर करंट लगाकर उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के छतरपुर में डॉ. नीरज पाठक हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। डॉ. पति का कातिल और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकली है। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर की प्रोफेसर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी पत्नी ने खुलासा किया कि महाराजा कॉलेज की प्रोफेसर ममता पाठक ने अपने पति को खाने में नींद की गोलियां दी थी। जिसके बाद पति नीरज पाठक थोड़ी देर के लिए गहरी नींद में सो गए। इसके बाद पत्नी ने करंट लगाकर उसे मार डाला। इस घटना के बाद पति का शव दो दिन तक बेडरूम में रखा फिर 1 मई को उन्होंने थाने पहुंच पति की मौत के बारे में जानकारी दी।

छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि लोकनाथपुरम के रहने वाले डॉ. नीरज पाठक की हत्या की जानकारी उनकी पत्नी ने आकर दी। पुलिस को उस वक्त ही शक हो गया। बाद में छानबीन में पता चला कि उन्होंने ही उसे मौत के घाट उतारा है। उनके पास से नींद की गोलियां औऱ करंट लगाने वाला डिवाइस भी बरामद किया गया।

LIVE TV