सेना ने 43 आतंकी मार गिराए

अफगानिस्तानकाबुल। अफगानिस्तान की सेना ने कुंदुज प्रांत में आतंकियों के खिलाफ अभियान में 43 आतंकियों को मार गिराया।

सेना के अधिकारियों ने कहा है कि अफगानिस्तान के संयुक्त सुरक्षा बलों के खान आबाद, अली आबाद और इमाम साहिब जिलों में जारी ‘थंडर 14’ नामक इस अभियान में 14 आतंकी घायल भी हुए हैं।

इस अभियान में सेना के विमानों का भी योगदान था।

तालिबान ने शनिवार को खान आबाद पर कब्जा कर लिया था। लेकिन सुरक्षा बलों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस जिले को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया।

यह जिला प्रांतीय राजधानी कुंदुज शहर से 25 किलोमीटर पूरब है।

वहीं बयान में कहा गया है कि खान आबाद निवासी तालिबान का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हुसैन भी इस लड़ाई में मारा गया है।

सूत्रों ने कहा कि आतंकवाद से ग्रस्त इस प्रांत में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं।

कुंदुज एवं पड़ोसी बाघलान व ताखार प्रांत में पिछले कुछ महीनों से भारी भिड़ंत हो रही है।

तालिबान, सरकारी सेनाओं को उन इलाकों में चुनौती देने की कोशिश कर रहा है जो अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण हैं।

 

LIVE TV