अफगानिस्तान: वायुसेना को मिली बड़ी उपलब्धी, जानिए जैन- अल अबिदीन समेत कितने आतंकी हुए ढ़ेर

अफगानिस्तान के तालिबान में संघर्ष का दौर जारी है। जबकि तालिबानी सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियानों को अंजाम दे रही है। बतादें कि इसी बीच अफगानिस्तान के लघमान प्रांत में अफगान एयर फोर्स के द्वारा एक एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया जिसमें कुल 21 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है।

अफगान के रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि अफगान नेशनल आर्मी (ANA) के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में जैन-अल अबिदीन सहित कुल 21 तालिबान आतंकी मारे गए।

तालिबान और अमरीका के बीच हुई वार्ता
जानकारी के मुताबिक तालिबान और अमरीका के बीच अफगान शांति को लेकर एक बार फिर से बात-चीत हुई है। बतादें कि इससे पहले अमरीका तालिबान से बात करना पसंद नही करता था। इस दौरान तालिबान ने बीते दिनों कई हमलों को दोहराया। इससे प्रभावित होकर सात बागी जावानों ने काराबाग जिले के लिवानाई बजार स्थित चेकप्वाइंट पर अपनी ही टीम पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस हमले में 23 सुरक्षाबलों की तत्काल मौत हो गई। एक रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि ये हमला करने वाले बागी जवान अपने हथियारों के साथ मौका-ए-वारदात से फरार हो गए थे। इस बीच तालिबान की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेते हुए जबीहुल्लाह मजाहिद ने घटना की पुष्टि की थी।

LIVE TV