अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों में कटौती पर विचार

वाशिंगटन| डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कटौती करने पर विचार कर रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों में कटौती अगले कुछ सप्ताह से शुरू हो सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने बीते साल कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को तेजी से हटाना स्वीकार्य नहीं है। हम अफगानिस्तान में 3,000 से अधिक अमेरिरकी सैनिक भेजे हैं।

अब इस पार्टी ने किसानों से किया बड़ा वादा, सत्‍ता में आए तो मुफ्त देंगे बिजली

मौजूदा समय में अफगानिस्तान में 14,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।अफगानिस्तान में 2001 में अमेरिकी सैनिकों के प्रवेश के बाद से अमेरिकी सैनिकों की मौत की संख्या 2,400 से पार हो गई है।

LIVE TV