अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट सीट से भरा पर्चा, करोड़ों की संपत्ति का किया खुलासा

नई दिल्ली: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने मंगलवार को लखनऊ की कैंट सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अपर्णा को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है. अपने नामंकन पत्र में अपर्णा ने करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है.अपर्णा यादव

नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में अपर्णा ने बताया है कि उनके पास लगभग 23 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. इस घोषणा में उन्होंने अपने पति प्रतीक यादव की सवा पांच करोड़ की लेम्बोर्गिनी कार का भी जिक्र किया है. उन्होंने प्रतीक के पास 20 करोड़ की संपत्ति होने का खुलास किया है.

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटो के लिए चुनाव होगें.

इस चुनाव में एक तरफ भाजपा अकेले दम पर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के महागठबंधन के रूप में भाजपा को जबरदस्त टक्कर मिलने के आसार हैं. नतीजा कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि इस बार के चुनाव में कई बड़े उलटफेर देखने को मिलेंगे.

LIVE TV