अपराधी हिस्ट्रीशीटर 25 हजार के इनामी बदमाश मिथुन बावरिया को पुलिस ने गिरफ्तार

थाना आदर्श मंडी पुलिस और बदमाशों में गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने थाना झिंझाना का टॉप टेन अपराधी हिस्ट्रीशीटर 25 हजार के इनामी बदमाश मिथुन बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी हाथ में गोली लगने पर घायल हुआ है । बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किये है।

यह है मामला

झिंझाना थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि वह और उनकी टीम रात में टॉप टेन अपराधियों और मुकदमों से संबंधित वांछित अपराधियों की तलाश में निकली हुई थी। तड़के मुंडेट नहर के पास एक बाइक आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। बाइक पर दो बदमाश सवार थे। पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और दोनों बदमाश इसके बाद भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों की बाइक आगे जाकर फिसल गई।

इस दौरान फायरिंग करने पर पुलिस की गोली से एक बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। हिरासत में लेने पर बदमाश ने अपना नाम मिथुन बावरिया निवासी अलाउद्दीनपुर झिंझाना बताया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही करमजीत भी हाथ में गोली लगने पर घायल हुआ है। दोनों घायलों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार मिथुन झिंझाना थाने का टॉप टेन, हिस्ट्रीशीटर तथा 25000 का इनामी बदमाश है। हत्या के मामले में फरार होने पर उस पर इनाम था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। फरार बदमाश चमन बावरिया आदर्श मंडी क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी तलाश की जा रही है।

LIVE TV