अपराधियों के आका हैं “नी‍तीश”

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां मंगलवार को नीतीश सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहबुली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत में मदद और अब नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी और राजद विधायक राजबल्लभ यादव को बचाने की कोशिश में नीतीश सरकार बेनकाब हो गई है। मोदी ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सरकार ने साक्ष्यों और तथ्यों को मजबूती के साथ न्यायालय में नहीं रखा, जिसके आधार पर दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद राजद विधायक को पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। सरकार ने अब दिखावे के लिए सर्वोच्च न्यायालय में जमानत रद्द कराने के लिए विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की है।”

अपराधियों

उन्होंने कहा कि एसएलपी दाखिल करने के पीछे सरकार की मंशा शहाबुद्दीन मामले की तरह किरकिरी से बचने की है। मोदी ने कहा कि विधायक बाहर रहकर साक्ष्यों और गवाहों को आसानी से प्रभावित कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में जहां मुख्य आरोपी को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई, वहीं अन्य सह आरोपियों को जमानत नहीं मिली।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि विधायक सत्ताधारी दल का अत्यंत रसूख वाला और करोड़पति व्यक्ति है, जिसे पार्टी से भी पूरा समर्थन है। ऐसे में आरोपी विधायक मामले को प्रभावित कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि नालंदा जिले के रहुई थाने के सुल्तानपुर की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नालंदा महिला थाने में नौ फरवरी को दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें विधायक राजबल्लभ यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस मामले में शनिवार को पटना उच्च न्यायालय ने विधायक को जमानत दे दी। हालांकि बिहार सरकार ने सोमवार को जमानत रद्द करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई है।

LIVE TV