अपने महंगे शौक पूरा करने लिए करते थे चोरियां, 6 चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद- मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चोरी के ऐसे गैंग का खुलासा किया है,जो सिर्फ महज अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरियां किया करते थे। पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास चोरी की आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन बरामद किये हैं। वहीँ इनके गैंग का एक सदस्य फरार हो गया। सभी अभी स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं और एक आरोपी नाबालिग भी है।

इस गैंग के लोग शादियों में महंगे कपडे पहनकर दावत खाने जाते थे। फिर वहां से बाइक चुराकर ले आते थे। सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आये हर्षित,अमन,हिमांशु,जतिन, अखिल और वरुण हैं।

जबकि यमन अभी फरार हैं। ये सभी छजलैट,कुढ़फतेहगढ़ और पाकबाड़ा के रहने वाले हैं। सभी बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं,जबकि एक बारहवीं कर रहा है। ये सभी बिना बुलाये दावतों में सज धज कर जाते थे ताकि इन पर कोई शक न कर पाए और वहां से मौका पाकर बाइक मास्टर चाभी से चुराकर फरार हो जाते थे। यही नहीं ये बाइक की नम्बर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे। इस गैंग की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, राष्ट्र दिवस घोषित करने की मांग

खुद पुलिस भी इनके कारनामे इस उम्र में देखकर हैरान रह गयी। एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। इनकी उम्र और रहन सहन को देखकर कोई भी पार्टी में इन पर शक नहीं करता था और ये बड़े आराम से खाना खा पीकर बाइक लेकर फरार हो जाते थे।

LIVE TV