अपने डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलेगी Apple

apple_5711d98d10fabएजेंसी/Apple कम्पनी अपने डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलने के लिए सोच रही है. कम्पनी अभी OS X के नाम से यूज कर रही है. कम्पनी इसे बदलकर इसका नाम Mac OS रख सकती है. Apple कम्पनी अपने कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम भी इसी नाम से बनाती है. कम्पनी इसके नाम का एलान जून में करने वाली है.

कम्पनी ने यूनिफाइट नेम स्कीम की तरफ अपने कदम बढ़ाए है. कम्पनी ने अपने OS में नया फीचर Split View भी दिया है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स एक साथ दो ऍप का यूज कर सकते है.

LIVE TV