अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे पाक PM इमरान, अब CAA को लेकर दिया विवादित बयान

पाकिस्तान कभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है. जहाँ एक तरफ पाक खुद ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है, ऐसे में पाकिस्तान का दूसरे देशों को नसीहत देना बेहद हास्यास्पद लगता है. अब एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत के आंतरिक मुद्दे में अपनी नाक घुसेड़ी है. आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री इमरान को पाहे ही मुंह की खानी पड़ी.

पाक PM इमरान

CAA पर नसीहत दे रहे पाक PM इमरान-

भारत के आंतरिक मुद्दों में अपनी नाक घुसेड़ना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है. अनुच्छेद 370 पर अपने बयानों से मुंह की खाने के बाद पाक PM इमरान की आदत है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है. आपको बता दें इमरान खान ने हाल ही में देश में लागू हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपने बयान से सभी को गुमराह करने की कोशिश की है.

पाक की बढ़ी चिंता-

PM इमरान का कहना है कि भारत में नागरिकता कानून से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत पाक के खिलाफ झूठी कार्यवाही का दुष्प्रचार कर सकता है. शनिवार को इमरान के किये ट्वीट में कहा गया है कि भारत घरेलू परिस्थितियों से ध्यान भटकाने के लिए उसके खिलाफ झूठी कार्रवाई कर सकता है. साथ ही भारत पाक को कई झूठी धमकी भी दे सकता है.

पीएम मोदी की आज दिल्ली में चुनावी रैली, सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी

फिलहाल इमरान खान की ये आदत नयी नहीं है, उन्होंने पहली भी अनुच्छेद 370 को लेकर देश की जनता को लेकर गुमराह करने की नाकामयाब कोशिश की है. इमरान का कहना है कि पाकिस्तान भारत को इस बात का मुंहतोड़ जवाब देगा. इमरान का कहना है कि बीजेपी भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बना चाहती है.

LIVE TV