यूपी में अपना दल और पीस पार्टी ने किया गठबंधन

अपना दललखनऊ। अपना दल और पीस पार्टी गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में देश की सौ से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।सोमवार को राजधानी के एक होटल में आयोजित साझा प्रेस वार्ता में अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल और पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब ने इस गठबंधन का एलान किया। पीस पार्टी पहले ही निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) से गठबंधन कर चुकी है।

पल्लवी पटेल ने कहा कि पीस पार्टी व निषाद पार्टी की ही तरह उनके अपना दल की सोच भी समाज की मुख्यधारा से कटे हुए शोषित और वंचित दलों को बुनियादी अधिकार दिलवाने की है। इसी सोच के साथ अपना दल ने पीस पार्टी से गठबंधन किया है। पीस पार्टी के अध्यक्ष डा.अय्यूब ने कहा कि उनका गठबंधन प्रदेश की सभी 403 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने संकेत दिए कि अगले कुछ दिनों में कुछ और राजनीतिक दलों से पीस पार्टी गठबंधन कर सकती है। डॉ. अय्यूब ने भाजपा के घोषणापत्र में पशु वधशालाओं (स्लाटर हाउस) बंद करवाने को धार्मिक मुद्दा करार दिया और कहा कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की नीयत रखती है जो सुप्रीम कोर्ट और चुनाव के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है।

LIVE TV