बेंगलुरु में जन्‍मे भगवान, जिनके हैं चार पैर और दो…

अनोखे बच्चे को जन्‍मबेंगलुरु। रायचूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई ।यहां एक मां ने बड़े ही अनोखे बच्चे को जन्‍म दिया है। इस बच्चे के चार पैर हैं और दो पुरुष लिंग हैं। पुलादिन्नी गांव की रहने वाली 23 साल की ललितम्मा और 26 साल के चेन्नाबस्वा के घर पैदा हुए इस बच्चे को बल्लारी के विजयनगर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (वीआईएमएस) में लाया गया यहां उसे शिशु केंद्र में रखा गया था।

डॉ.वीरूपक्षा टी ने कहा कि बच्चे के जन्म के वक्त उनकी ही ड्यूटी थी, इसलिए उन्होंने ही सारे इंतजाम किए थे। उन्होंने कहा कि यह एक नॉर्मल डिलीवरी थी। इससे पहले ललितम्मा बच्चे को वीआईएमएस लाना नहीं चाहती थी। उसने डॉक्टरों को बताया कि यह उनके लिए भगवान का तोहफा है। बाद में जब उसके परिवारीजनों और डॉक्टरों ने उसे समझाया तो वह बच्चे को बल्लारी लाने के लिए मान गई। डॉ.वीरूपक्षा ने कहा, मैंने परिवार को वीआईएमएस रेफर कर दिया और रविवार को वहां के सर्जनों के बात की और उन्होंने कहा कि वह बच्चे को अपनी देखरेख में रखेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चा बाकी बच्चों की तरह हो जाएगा।

इस बच्चे का केस देख रहे डॉ. दिवाकर गड्डी के मुताबिक सर्जनों की एक टीम बच्चे की स्थिति को देख रही है। यह हमारे लिए एक चुनौती से भरा मामला है। उन्होंने कहा, ललितम्मा अपने बच्चे को इसी अवस्‍था में ही पालना चाहती है। उसका पहला बच्चा तीन साल का है। उसने कहा कि वे लोग गरीब हैं और इतना महंगा खर्चा नहीं उठा सकते। ललितम्मा के मुताबिक डॉक्टरों और मेरे परिवारीजनों ने मुझे वीआईएमएस में आने की सलाह दी, ताकि उसका इलाज किया जा सके। अब मुझे उम्मीद है कि वह आम बच्चों जैसा हो जाए।

 

LIVE TV