अनोखा बंधन! प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में रचाई शादी, जानें पूरा मामला

Report – Vishal Singh

गोण्डा – गोण्डा की धानेपुर पुलिस की मित्र पुलिस के रूप में तस्वीरें सामने आई हैं जहां एक अनोखा वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रेमी प्रेमिका ने थाना परिसर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जन्म जन्मांतर तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।

इस वैवाहिक कार्यक्रम में दोनो परिवारों के अलावा थाने की पुलिस भी बाराती की भूमिका में रही और मित्र पुलिस का नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार भी दिए।

इस पुलिसिया कार्य की पूरे क्षेत्र व जिले में सराहना की जा रही है। शादी व्याह के कार्यक्रम में पुलिस बराती की भूमिका में तस्वीरों में नजर आ रही है जिसमे हिंदू धर्म के रीति रिवाज के साथ प्रेमी – प्रेमिका को शादी के बंधन में बांधने का मौका मिला जो कि धानेपुर पुलिस की देख रेख में संम्पन्न हुआ। थाने में इस विवाह कार्यक्रम को देखने के लिए थानाक्षेत्र के आसपास के गांवों के लोग भी जुट गए और इस शादी समारोह के साक्षी बने। इस दृश्य को देखने सुनने के बाद इस पुलिसिया कार्य की पूरे क्षेत्र व जिले में सराहना की जा रही है।

दरअसल धानेपुर थानाक्षेत्र के ही ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के मजरा सेवक पुरवा के रहने वाले एक ही समुदाय के प्रेमी युगल के बीच कई महीने पहले चोरी चोरी चुपके चुपके प्यार परवान चढ़ गया और यह दोनों दिल आपस में मिलने लगे।

6 माह के भीतर दोनों प्रेमी तीन बार भागने का प्रयास किए लेकिन हर बार पकड़े गए। अंतिम बार जब भागे तो थानाध्यक्ष की पहल से दोनों प्रेमी प्रेमिका को वैवाहिक बंधन में बंधने का मौका मिला गया। बताया गया कि सेवक पुरवा गांव के रहने वाले राजू का एक निशा नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस पर दोनों का छुप-छुपकर मिलना जारी था दोनों कई बार भागने का असफल प्रयास भी किए हालांकि यह मिलन दोनों परिवारों को नागवार गुजर रहा था। 4 नवंबर की रात को एक बार फिर यह प्रेमी युगल घर से निकलकर और अपनी दुनिया बसाने के लिए निकल भागे।

केएम बिड़ला का बयान , बहुत जल्द बंद हो सकती हैं वोडाफोन और आईडिया कंपनी…

जिस बात की भनक दोनों परिवारों को लगी तो सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस के सक्रिय होने पर पुलिस ने गोंडा रेलवे स्टेशन से प्रेमी प्रेमिका को धर दबोचा दोनों पक्षों को बुलाया गया। फिलहाल इस पूरे मामले पर जिले के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि धानेपुर थानाक्षेत्र का मामला है जिसमें दोनों परिवार के लोग सहमत नहीं थे हालांकि यह दोनों कई बार घर से भाग भी चुके थे और इस बार भी भागने की कोशिश कर रहे थे जिस पर दोनों परिवार के लोगों को बुलाकर मामले को शांत कराते हुए थाना परिसर में ही दोनों की शादी करा दी गई है।

LIVE TV