अनुराग ठाकुर बने बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष

अनुराग ठाकुरनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर अब इसके अगले अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। अनुराग बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं।

अनुराग ठाकुर से पहले शशांक थे अध्यक्ष

इससे पहले शनिवार को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी थी कि उसे इस पद के लिए सिर्फ़ अनुराग की ओर से नामांकन मिला है। बोर्ड के मुताबिक़ अनुराग का नामांकन पूर्वी ज़ोन के सभी छह पूर्ण सदस्यों की ओर से हुआ था।

हालांकि आज बीसीसीआई ने अनुराग ठाकुर के अध्‍यक्ष बनने की खबर पर मुहर लगा दी।

पहले इस पद पर शशांक मनोहर नियुक्त थे, लेकिन हाल ही में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का  चेयरमैन बना दिया गया। नया पद सम्भालने के लिए उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद खाली करना पड़ा था। अनुराग 2017 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहेंगे।

24 अक्टूबर 1974 को हिमाचल के हमीरपुर में पैदा हुए अनुराग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर 2009 के उपचुनाव और 2014 के आम चुनावों में हमीरपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए।

LIVE TV