राहुल-अनुपम खेर में खुली जंग, बीच में कूद पड़ा बुरहान

 

अनुपम खेरनई दिल्‍ली। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को जिस तरह से उसके जनाजे में कश्‍मीरी युवा इकट्ठा हुए, उसको लेकर पूरे देश में चर्चा का माहौल गरम है। इसी मुद्दे पर वरिष्‍ठ पत्रकार राहुल कंवल ने कश्‍मीरी युवाओं के सपोर्ट में कई ट्वीट किए। जिसके बाद बालीवुड एक्‍टर अनुपम खेर ने उन्‍हें तीखे शब्‍दों में रीट्वीट किया।

अनुपम खेर ने यह जवाब दिया राहुल को

दरअसल राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि कश्‍मीरी युवाओं के पास आर्थिक अवसर कम होने और बेहतर भविष्‍य का न होना उन्‍हें आतंकवाद की ओर धकेल रहा है। इसके जवाब में अनुपम ने लिखा कि आशा करता हूं आप अपने पुत्र को यह बताएंगे कि अगर कभी वह एेसी स्थिति में फंसे, जहां कोई अवसर और भविष्‍य न हो तो वो बंदूक न उठाए।

एेसे ही एक अन्‍य ट्वीट पर अनुपम ने लिखा कि पाकिस्‍तान से बेहतर अवसर भारत में है और सड़कों पर किसी दूसरे देश का झंडा लहराने से बेहतर होगा कि भारतीय झंडा लहराया जाए।

अनुपम यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने राहुल कंवल को टैग करते हुए लिखा कि आपके दिल को कश्‍मीरी पंडितों के लिए लहूलुहान होने की भी जरूरत है, जिनकी हत्‍या व रेप कर उन्‍हें अपने घरों से बाहर फेंक दिया गया।

अनुपम के इस ट्वीट के बाद से ही राहुल कंवल को सोशल मीडिया में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। राहुल हमेशा से लीक से हट कर पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं।

 

LIVE TV