इस प्लेयर की वजह से विराट और कुंबले में बनी दूरियां, छोड़ दी कोचगिरी

अनिल कुंबलेमुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने एकाएक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देकर सभी को झटका दे दिया है। खबरों की माने तो कुंबले के इस्तीफे की मुख्य वजह भारतीय कप्तान कोहली और उनके बीच हुए विवाद को बताया जा रहा है। जिसके बाद से ही पूरे क्रिकेट जगत में कई तरह की बातें हो रही हैं। कुंबले के समर्थन में कुछ पूर्व क्रिकेटरों का तो यहां तक कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम कुंबले जैसे कोच के लायक ही नहीं है।

खबरों के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद मार्च में आयोजित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान धर्मशाल में ही शुरू हो गया था। इस मैच में विराट कोहली चोट के कारण नहीं खेल पाए थे जिस कारण अजिंक्य रहाण को टीम की कमान सौंपी गई थी। कोहली इस मैच में अमित मिश्रा को मौका देना चाहते थे लेकिन उनकी जगह कुलदीप यादव को खिलाया गया था। कोहली की खिलाफत यहीं से ही शुरू हो गई थी।

इन सब के अलावा कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ग्रेड-ए में शामिल किए जाने के भी खिलाफ थे। विराट का मत था कि धोनी जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, तो उन्हें ग्रेड-ए में कैसे शामिल किया जा सकता है। वहीं कोच कुंबले कोहली की इस राय के खिलाफ थे। खबरों की माने तो कोच कुंबले का मैदान पर अनुशासन को लेकर कठोरता भी उनके इस्तीफे की एक वजह बनी है।

कुंबले की खिलाफत की एक वजह टीम के पूर्व डायरेक्टर रवी शास्त्री भी हैं। कोहली की कोच के रूप में पहली पसंद रवी शास्त्री ही हैं। वहीं विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से एक दिन पहले क्रिकेट सलाहकार समिति के सामने कुंबले को लेकर खुलकर आपत्ति जताई थी।

LIVE TV