सावधान : सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट वाहन, दर्जनों एंबुलेंस की भी हैं बीमार

अनफिट एंबुलेंस और स्कूली वाहनलखनऊ। आगरा शहर की सड़कों पर अनफिट एंबुलेंस और स्कूली वाहन दौड़ रहे थे। बुधवार को चर्च रोड पर स्कूल बस के ब्रेक फेल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक स्कूली वाहनों और एंबुलेंस का चालान किया।

एसएन की इमरजेंसी और दिल्ली गेट पर अस्पतालों के बाहर सड़क पर अवैध तरीके से खड़ी एंबुलेंस को ट्रैफिक पुलिस ने चेक किया। इनमें से अधिकांश एंबुलेंस निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती थीं। कई में फस्ट एड किट नहीं थी, वहीं कुछ को पेट्रोल से चलाने की अनुमति थी, उन्होंने गैस किट लगा रखी थी। पुलिस को देख अधिकांश चालक एंबुलेंस लेकर भाग खड़े हुए। इनमें से कई का चालान किया तो कुछ को सीज कर दिया गया।

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सेंट पीटर्स कॉलेज और सेंट पैटिक स्कूल के बाहर खड़े स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक की। यहां भी खामियां मिलीं, इन वाहनों का पुलिस ने चालान किया। ज्यादातर स्कूली वाहनों की फिटनेस पूरी नहीं थी।

अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को जिन वाहनों में स्कूल भेज रहे है, उनकी जांच करें या कराएं कि वे कितने फिट हैं। अभिभावक अपने बच्चों को जिन वाहनों से स्कूल भेज रहे हैं, महीने में कम से कम एक बार उनकी फिटनेस जरूर चेक करें। अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

LIVE TV