अब 22 जून को होगा अनंतनाग में उपचुनाव

अनंतनाग में उपचुनावश्रीनगर: देश के निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद अनंतनाग में उपचुनाव स्थगित कर दिए हैं। एक धार्मिक नेता की पुण्यतिथि होने की वजह से अब मतदान की तारीख 19 जून की बजाय 22 जून हो गई है।

अनंतनाग में उपचुनाव की डेट बढ़ी

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया, “पीपुल्स डेमोक्रेटिक फंट (पीडीपी), नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के आग्रहों के बाद राज्य के मुख्य सचिव ने अनंतनाग में उपचुनाव 22 जून तक स्थगित करने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा।”

अधिकारी ने बताया, “यह आग्रह राजनीतिक पार्टियों ने किया, क्योंकि 19 जून अनंतनाग से संबद्ध एक धार्मिक नेता की पुण्यतिथि है।”इससे पहले मतदान 19 जून को होना था।

चुनाव लड़ रही पार्टियों को 19 जून को मतदान के लिए कम लोगों के पहुंचने का अंदेशा है, क्योंकि इस दिन धार्मिक नेता की पुण्यतिथि होने की वजह से कस्बे और आसपास के क्षेत्र बंद रहते हैं।

अधिकारी ने बताया, “राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांतमानू से विचार विमर्श के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीख 19 जून की बजाय 22 जून कर दी। मतगणना 25 जून को होगी।”

गौरतलब है कि 19 जून 1994 को अनंतनाग के पास दियालगाम में अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण कश्मीर के धार्मिक-राजनीतिक नेता काजी निसार की हत्या कर दी थी।

अनंतनाग उपचुनावों में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सूबे के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन की वजह से अनंतनाग सीट खाली हो गई थी।

LIVE TV