अधिकारी खुलेआम कर रहा घटतौली ,परेशान कोटेदार

25hymsr01-Legal_HY_1409471gएजेन्सी/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भले ही यूपी के अधिकारियों की कमान थाम कर यूपी को क्राइम और करप्शन मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हो लेकिन अमेठी में पूरा विपणन विभाग ही भ्रष्टाचार में कैद नजर आ रहा है।मामला अमेठी तहसील स्थित एस एम् आई गोदाम का है जहाँ पर क्षेत्रीय विपरण अधिकारी द्वारा 48 किलो की अनाज की बोरी जो कोटेदारों  को दी जाती है वो 52 किलो सरकारी रसीद पर लिखकर दी जाती है जबकि कोटेदारों का आरोप है की मौजूद अधिकारी जो हमें अनाज की बोरी देते है वो 48 किलो की ही होती है और जब हम इसकी शिकायत उनसे करते हैं तो ओ और उनके गुर्गे जान से मारने तक की धमकी देते है , आज जब मीडियाकर्मियों ने उक्त अधिकारी से इस विषय पर बात करने की कोशिश की और उ0प्र0 मुख्यमंत्री द्वारा सभी अधिकारीयों को दिए गए निर्देश की सभी अधिकारी जनता के हित में ईमानदारी से कार्य करें। का हवाला दिया गया तो दबंग अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रशासन और मीडिया को भी धमकी देने लगा कहा की मैं किसी से नहीं डरता,कलेक्टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता,हां मैं धांधली गर्दी  करवा रहा हूँ और करूँगा ।अब ऐसे आरोपो के बीच में अब देखना यह होगा की क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की इस दबंगई पर सरकार अंकुश लगाने में सफल हो पाती है या फिर विपणन अधिकारी ऐसे ही खुले आम भ्रस्टाचार में लिप्त रहेगा और प्रशासन भी भृष्ट अधकारिओं का सहयोग करता रहेगा ,

LIVE TV