अदिति सिंह ने दिया कांग्रेस को झटका, बीजेपी ने दिया ये बड़ा सम्मान

गांधी जयंती  पर आयोजित किए गए यूपी विधानमंडल के विशेष सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार किया. इसके बावजूद पार्टी विधायक अदिति सिंह ने सत्र में हिस्सा लिया. इस पर सरकार की ओर से अदिति सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की घोषणा की गई है. उनकी सुरक्षा के लिए स्कोर्ट भी साथ चलेगा. बताया जा रहा है कि अदिति सिंह का नया ठिकाना भाजपा हो सकती है.

इससे पहले अदिति सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370  हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित करने पर केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की थी. हालांकि, विशेष सत्र में शामिल होने पर उन्होंने कहा था कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रपिता के सम्मान में सदन में आई हैं. वह बचपन से ही बापू की कहानियां सुनती आई हैं.

सुबह-सुबह अगर करते हैं आप मोबाइल का इस्तेमाल तो हो जाएंगे तनाव का शिकार…

अदिति सिंह रायबरेली सदर से पहली बार कांग्रेस विधायक चुनी गई हैं. उनके पिता अखिलेश सिंह भी कई बार विधायक रह चुके थे. पिछले दिनों उनके निधन पर शोक जताने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रायबरेली स्थित उनके आवास पर गए थे, तभी से अदिति का रुख बदला-बदला बताया जा रहा है.

विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को शामिल होने पहुंचीं अदिति सिंह ने यह कहकर कांग्रेस को साफ संदेश दे दिया कि मैंने वही किया जो क्षेत्र की जनता के हित में है, जनता की आवाज उठाना मेरा फर्ज है. पार्टी जो फैसला लेना चाहे ले मुझे मंजूर होगा.

LIVE TV