इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

अतिरिक्त कोच

लखनऊ। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने कई एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन चौरीचौरा और कृषक एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाएगा।

यह भी पढें:- मुलायम की चेतावनी-सुधर जाओ, मुझे सब पता है

उन्होंने कहा कि इन अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की तत्काल शुरू कर दी गई है, ताकि कोचों के सिस्टम पर आने के बाद प्रतीक्षा सूची कम हो सके और लोगों का आरक्षण कन्फर्म हो सके।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच :-

15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 8 एवं 9 जुलाई को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच।

15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 9 एवं 10 जुलाई को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक कोच।

15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 9 जुलाई को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच।

15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 10 जुलाई को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक कोच।

15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 9 जुलाई को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच।

15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 10 जुलाई को चंडीगढ़ से शयनयान श्रेणी का एक कोच।

LIVE TV