चुनाव से पहले ‘अटेवा’ का राजनीतिक दलों को रिमाइंडर

अटेवालखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष कर रही ऑल टीचर्स एंप्लायज वेलफेयर एसोसिएशन ‘अटेवा’ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने विभिन्न राजनीतिक दलों से मदद की गुहार लगाई है। बन्धु ने अटेवा से जुड़े लाखों लोगों की पेंशन बहाली को यूपी चुनाव में एक राजनीतिक मुद्दा बनाने की अपील की है। बता दें कि फरवरी माह में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनमें ये मुद्दा अहम हो सकता है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से और राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2005 के बाद से सरकारी नौकरियों में पुरानी पेशंन बंद कर दी थी। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के 10 लाख कर्मचारियों समेत देश भर के लगभग 48 लाख सरकारी कर्मचारी व शिक्षक पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

पूर्व में अटेवा अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन कर चुका है और जिसमें पुलिस की लाठीचार्च में एक शिक्षक की मौत भी हो गयी थी। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष बन्धु ने विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच इसे एक ज्वलंत मुद्दा मानते हुए उनसे मदद की गुहार लगाई है और उन्होने अपील भी की है जल्द से जल्द पुरानी पेशन बहाली की जाए जिससे देश के लाखों परिवारों को इसका लाभ मिल सके।

LIVE TV