अटल दो साल और पीएम रहते तो आज नहीं होते कश्‍मीर के ऐसे हालात

अटलआगरा। राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगरा कॉलेज मैदान में आयोजित युवा दंपति सम्‍मेलन में रविवार को कहा कि अगर अटल सरकार दो साल और रह जाती तो कश्‍मीर समस्‍या का समाधान अब तक हो गया होता। क्‍योंकि उस समय इस दिशा में अच्‍छे प्रयास चल रहे थे।

उन्‍होने कहा कि चिंता की जरूरत नहीं। हालात फिर बन रहे हैं। लोगों की चुनी हुई सरकार फिर इस दिशा में काम कर रही है। भागवत ने कश्‍मीर पर लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं।

अटल होते तो होते कश्‍मीर के अच्‍छे हालात

उन्होंने कहा कि जम्मू और लद्दाख में तो कोई दिक्कत है ही नहीं। दिक्कत जिन क्षेत्रों में है वहां शासन-प्रशासन अपना काम कर रहा है। स्थितियों को अनुकूल बनाया जा रहा है। उनके ऊपर वैसे भी संपूर्ण राष्ट्र का दबाव है, इसलिए और बेहतरी से काम करने का प्रयास कर रहे हैं। संसद में भी इस आशय से प्रयास हुए हैं। पाकिस्तानी षड्यंत्रकारी समझ चुके हैं कि अब उनकी दाल नहीं गलने वाली। यह तो तय है कि कश्मीर वाले पाकिस्तान में नहीं जाना चाहते। उनको रहना यहीं है। प्रयास हैं कि हालात उनके रहने लायक बना दिए जाएं।

भागवत ने गोरक्षा के विषय पर भी दृढ़ता से बात रखी। बताया कि वे खुद पशुओं के चिकित्सक होने के नाते गोधन की अहमियत को जानते हैं। दूसरे मतों की तरफ से शिक्षा के नाम पर धर्म प्रचार और धर्मांतरण किए जाने संबंधी सवालों पर भी उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील की। दूसरों की तरफ ध्यान देने की बजाए खुद के कार्य करते रहने पर बल दिया। बताया कि संघ आरोपों और आलोचनाओं की तरफ ध्यान नहीं देता। बस अपना कार्य करता है।

LIVE TV