अजित पवार की वाह-वाही पर खर्च होंगे 6 करोड़ रुपये, BJP ने कसा तंज

महाराष्‍ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके विभाग के कामों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी, जिसके लिए करीब 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बाहरी कंपनी को इसका ठेका देने का फैसला भी लिया गया है। विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के इस काल में जहां एक तरफ इलाज और वैक्‍सीन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार पैसों का रोना रो रही है, वहीं दूसरी तरफ एक मंत्री के प्रचार-प्रसार के लिए 6 करोड़ खर्च कर रही है।

इसपर टिप्पणी करते हुए बीजेपी प्रवक्‍ता राम कदम ने कहा, “उप मुख्‍यमंत्री के सोशल मीडिया के लिए महाराष्‍ट्र सरकार 6 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। क्या प्राथमिकता है, सरकार के पास वैक्‍सीनेशन के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन खुद की वाह-वाह के लिए हैं।” बता दें कि महाराष्‍ट्र में इस समय शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में महाविकास आघाड़ी सरकार सत्‍ता में है, इस सरकार में शिवसेना के अलावा राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी सहयोगी के रोल में हैं।

LIVE TV