‘अजहर’ का जादू टीवी सीरियल की तरह

नई दिल्ली। टोनी डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अजहर’ शुक्रवार को थिएटरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म में सीरियल किसर इमरान हाशमी ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का रोल प्ले किया है। फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस प्राची देसाई और नरगिस फाखरी भी हैं।

अजहर फिल्म की कहानी

यह फिल्म अजहरूद्दीन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों पर से पर्दा उठाने के साथ ही इस क्रिकेटर की निजी जिंदगी को भी सामने रखती है। इस फिल्म की कहानी अजहरूद्दीन के इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़ी कुछ घटनाओं पर आधारित है। अजहरूद्दीन का कप्तान बनना, मैच फिक्सिंग के आरोप और उनकी निजी जिंदगी के बारे में इस फिल्म में बताया गया है। इस फिल्म में अजहरूद्दीन की क्रिकेट लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ को भी बखूबी दिखाया गया है।

फिल्म में लीड रोल्स के अलावा अजहर की दोनों पत्नियां नौरीन (प्राची देसाई), एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (नरगिस फाखरी) के रोल्स पर भी जोर दिया गया है।

कैसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से दिखाई गई है जिसे समझने के लिए आपको ध्यान से फिल्‍म को देखना पड़ेगा। अजहर के बचपन से लेकर मैच फिक्सिंग तक, फिर संगीता के साथ हुई घटनाओं को फिल्म में दिखाया गया है।

अजहर के डायरेक्टर्स ने इस बात की पहले ही पुष्टि कर दी थी कि यह फिल्म बायोपिक न होकर रीयल लाइफ स्टोरी पर आधारित होगी। यही वजह है कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है।

फिल्म में इमरान हाशमी (अजहर), नरगिस फाखरी(संगीता बिजलानी) और प्राची देसाई(नौरीन), लारा दत्ता(मिस मीरा – लॉयर), करणवीर शर्मा (मनोज प्रभाकर), गौतम गुलाटी(रवि शास्त्री), मनजोत सिंह(नवजोत सिंह सिद्धू), कुनाल रॉय कपूर(लॉयर), राजेश शर्मा (एम के शर्मा, बुकि) जैसे बेहतरीन एक्टर्स ने काम किया है।

वहीँ फिल्म के गाने और लोकेशन भी अच्छे हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म को मिलते हैं 3 स्टार्स।

LIVE TV