बॉक्स ऑफिस पर अजहर ने मचाया धमाल, जानिये क्या रहा कलेक्शन

मुबंई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सीरियल किसर इमरान हाश्मी की फिल्म अजहर का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था।  फिल्म ने अच्छी कमाई कर के दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है।  फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कमाई 20.80 करोड़ रही।

 अजहर

अजहर फिल्म की कमाई

फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ की थी।  वहीँ दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की।  यानी दो दिन की कमाई सिर्फ 13.30 करोड़ हो गई।

फिल्म अजहर से इमरान ने लोगों का दिल तो ज़रूर जीता है।  ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक इमरान हाश्मी की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं है जो बॉक्स-ऑफिस पर इतना ज्यादा धमाल मचाई हो। इमरान की “घनचक्कर” फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 22.30 करोड़ का बिसनेस किया था। उसके बाद फिल्म “एक-थी डायन” आई जिसने सिर्फ 18.07  करोड़ का बिसनेस किया। फिल्म  “हमारी अधूरी कहानी” ने भी सिर्फ 16.5 करोड़ का बिसनेस किया था। मिस्टर एक्स ने 14.2 करोड़ का बिसनेस किया था।

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्व‍ीट किया, ‘फिल्म ‘अजहर’ ने शनिवार को 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। फिल्म ने 3 दिन में 13.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

अजहर फिल्म की कहानी

यह फिल्म अजहरूद्दीन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों पर से पर्दा उठाने के साथ ही इस क्रिकेटर की निजी जिंदगी को भी सामने रखती है। इस फिल्म की कहानी अजहरूद्दीन के इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़ी कुछ घटनाओं पर आधारित है। अजहरूद्दीन का कप्तान बनना, मैच फिक्सिंग के आरोप और उनकी निजी जिंदगी के बारे में इस फिल्म में बताया गया है। इस फिल्म में अजहरूद्दीन की क्रिकेट लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ को भी बखूबी दिखाया गया है।

फिल्म में लीड रोल्स के अलावा अजहर की दोनों पत्नियां नौरीन (प्राची देसाई), एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (नरगिस फाखरी) के रोल्स पर भी जोर दिया गया है।

कैसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से दिखाई गई है जिसे समझने के लिए आपको ध्यान से फिल्‍म को देखना पड़ेगा। अजहर के बचपन से लेकर मैच फिक्सिंग तक, फिर संगीता के साथ हुई घटनाओं को फिल्म में दिखाया गया है।

अजहर के डायरेक्टर्स ने इस बात की पहले ही पुष्टि कर दी थी कि यह फिल्म बायोपिक न होकर रीयल लाइफ स्टोरी पर आधारित होगी। यही वजह है कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है।

फिल्म में इमरान हाशमी (अजहर), नरगिस फाखरी(संगीता बिजलानी) और प्राची देसाई(नौरीन), लारा दत्ता(मिस मीरा – लॉयर), करणवीर शर्मा (मनोज प्रभाकर), गौतम गुलाटी(रवि शास्त्री), मनजोत सिंह(नवजोत सिंह सिद्धू), कुनाल रॉय कपूर(लॉयर), राजेश शर्मा (एम के शर्मा, बुकि) जैसे बेहतरीन एक्टर्स ने काम किया है।

वहीँ फिल्म के गाने और लोकेशन भी अच्छे हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म को मिलते हैं 3 स्टार्स।

LIVE TV