अच्‍छी हेल्‍थ नींद के लिए जरूर करें तकिये का ये आसान उपाय

हर एक या दो साल में तकिया बदलना है जरूरी

अगर आप अच्छी नींद चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपनी तकिया बदलना होगा। नेशनल स्ली‍प फाउंडेशन के अनुसार, सभी लोगों को बेहतर नींद की जरूरत होती है।

इसके लिए एक अच्छा और साफ तकिया होना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको तकिये को हर एक या दो साल में बदल लेना चाहिए। हालांकि बहुत से लोग ऐसा नहीं करते हैं। और पुराने ही तकिये को सालों-साल इस्‍तेमाल करते रहते हैं। इसके अलावा गद्दों को भी काफी लंबे समय तक इस्‍तेमाल करते हैं और बेड शीट को भी हफ्तों तक बिछाती रहती हैं।

‘ईवीएम धांधली में कहीं सुप्रीम कोर्ट भी शामिल तो नही’

सिर व गर्दन को सपोर्ट देने वाला हो तकिया

विशेषज्ञों का कहना है कि तकिया आरामदायक व मुलायम होना चाहिए जिससे कि गर्दन और रीढ़ पर प्रेशर न पड़ें। जाहिर है कि तकिया अच्छी नींद दिलाने में हेल्‍प करने के साथ-साथ सिर व गर्दन को भी सपोर्ट देता है। साफ तकिये पर सिर रखकर सोने से गर्दन दर्द, अकड़न, गंदगी व किसी एलर्जी का डर नहीं होता। नए तकिए की जरूरत इसलिए होती है, क्योंकि रात में जब आप तकिये पर सिर रखकर सोते हैं तो वो शरीर का तेल, डेड स्किन सेल्स और बालों की गंदगी को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है।

अगर आप भी अच्छी नींद चाहती हैं तो हर साल तकिया जरूर बदलें।

LIVE TV