अच्छी रेंटिंग्स से बढ़ेगा फिल्म ‘तानाजी’ का बिजनेस, कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली। लंबे समय से फैंस अजय देवगन की जिस फिल्म का इंतजार कर रहे थे वह 10 जनवरी को रिलीज हो गई. फिल्म के इंप्रेसिव ट्रेलर-टीजर और स्ट्रॉन्ग वर्ड ऑफ माउथ ने पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया था. फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कुछ यही इशारा कर रहा है.

फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। महाराष्ट्र में इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। 2 दिनों में फिल्म की कमाई 35.67 करोड़ हो गई है। इतिहास के पन्नों में छुपे एक ऐसे योद्धा की शौर्यगाथा जिसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते थे. मराठा सूबेदार तानाजी मालुसरे एक ऐसे ही योद्धा थे जिनके बारे में इतिहास में बहुत कम जिक्र मिलता है. तानाजी मालुसुरे शिवाजी के दाहिने हाथ कहलाते थे.

तानाजी: द अनसंग वॉरियर अजय देवगन की 100वीं फिल्म है. इसमें काजोल और सैफ अली खान भी हैं. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने फिल्म को काफी स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं.

बात करें स्क्रीन डिस्ट्र‍िब्यूशन की तो तानाजी को भारत में कुल 3880 स्क्रीन्स मिले थे. इनमें 2डी ओर 3डी दोनों फॉर्मेट शामिल थे जो कि हिंदी और मराठी दोनों स्क्रीन्स थे. वहीं विदेश में फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिले. यानी कुल मिलाकर तानाजी को 4540 स्क्रीन्स मिले. अब इतनी बड़ी संख्या में स्क्रीन्स का मिलना, पहले से लोगों में बने बज और पॉजिटिव रिव्यू का फिल्म की कमाई पर भी अच्छा असर दिख रहा है.

अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना होगा जरूरी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

वहीं 10 जनवरी को दीपिका पादुकोन की छपाक भी रिलीज हुई है. इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया. दोनों फिल्मों के क्लैश होने के बावजूद तानाजी: द अनसंग वॉरियर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मजबूत नजर आ रहे हैं. हां, छपाक की स्क्रीन संख्या तानाजी के मुकाबले काफी कम है.

LIVE TV