अच्छी खबर: कोविन एप पर आज से पंजीकरण शुरु, संक्रमण को जल्द हराने की उम्मीद

देशभर में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। चारों ओर संक्रमण से लोग कराह रहे हैं। ऐसे में एक उम्मीद की किरण निकलती हुई दिखाई दे रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज यानी बुधवार से देश में कोरोना महामारी के खिलाफ तीसरे चरण के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसी के साथ जिन लोगों को वैक्सीन लगवाना है उनके लिए भी एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। इसके लिए आप कोविन एप या फिर http://cowin.gov.in बेवसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस पहल से देश कोरोना महामारी से जल्द ही जंग जीत सकता है। कोरोना को हराने में यह टीकाकरण अभियान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LIVE TV