अचानक बीच शहर में दिखा 6 फीट लंबा अजगर ,खड़े हो गए लोगों के रोंगटे…

24 घंटे आवागमन वाले बनारस शहर के मध्य मैदागिन जहां दिन रात श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे व्यस्ततम इलाके में गुरुवार को अजगर दिखा, जिससे लोग भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि शहर में पहली बार अजगर दिखा है, जो चिंता का विषय है।
अग्रसेन इंटर कालेज के सामने महाराजा अग्रसेन पार्क में गुरुवार सुबह 9 बजे एक राहगीर को छह फीट लंबा अजगर दिखा। उसको देखकर लोग वहां इकट्ठे होने लगे और कुछ देर में ही वहां भीड़ हो गई। राहगीर, आसपास के दुकानदार, ठेला खोमचा और रिक्शा चलाने वाले सभी वहां पहुंच गए। तमाम तरह की बातें करने लगे।
जहां इसी बीच आस पास के दुकानदारों ने अजगर मिलने की सूचना वन विभाग और पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। लेकिन मौके पर वन विभाग से कोई भी नहीं पहुंच सका।
वहीं लोगों की भीड़ देखकर कुछ देर बाद अजगर बिल में घुस गया। घनी आबादी वाले मैदागिन इलाके में अजगर देखे जाने को लेकर के आस पास के दुकानदार भयभीत हैं।
दरअसल अग्रसेन कन्या इंटर कांलेज की स्कूली छात्राएं भी डरी हुई हैं। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक मौके पर वन विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा। वन विभाग के रेंजर नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों को अजगर मिलने की कोई सूचना नहीं मिली है। नहीं तो एक टीम हमारी गुरुवार को शहर में ही थी, वह तत्काल एक्शन लेती। वैसे भी अगर किसी को वन्य प्राणी से संबंधित कोई सूचना मिले तो पहडि़या स्थित वन विभाग के कार्यालय में अवश्य दें, तत्काल टीम पहुंचेगी।

 

LIVE TV