दिल्ली : दुर्घटना को टालने के लिए उठाया बड़ा कदम, अब होगी अस्पतालों की जांच

अग्नि सुरक्षा जांचनई दिल्ली| दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को अग्निशमन व लोक निर्माण विभाग को शहर के सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा जांच करने तथा किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। जैन ने संवाददाताओं से कहा, “किसी भी अग्निकांड को टालने के लिए मैंने अग्निशमन तथा लोक निर्माण विभाग को शहर के सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की जांच करने के लिए कहा है।”

अग्नि सुरक्षा जांच

जैन का यह निर्देश ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एसयूएम अस्पताल में 17 अक्टूबर को लगी भीषण आग के मद्देनजर सामने आया है। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई।

लोक निर्माण विभाग का भी कार्यभार संभालने वाले जैन ने अग्निशमन, लोक निर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किया।

जैन ने कहा, “अग्नि सुरक्षा से बचाव के उपायों के तहत दिल्ली के सभी अस्पताल चाहे वे सरकारी हों या निजी, उनमें सीढ़ी, छत या गलियारों की तरफ जाने के लिए रास्ता साफ होना चाहिए। अस्पताल के खुले जगहों को अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए।”

जैन ने कहा कि आग से बचाव की तैयारी की जांच को लेकर अग्निशमन, पीडब्ल्यूडी तथा स्वास्थ्य विभागों की संयुक्त कमेटी सात दिनों के अंदर सभी अस्पतालों का दौरा करेगी और अपनी रपट सौंपेगी।

उन्होंने कहा, “अग्निशमन विभाग को सभी अस्पतालों में कमी की एक सूची तैयार कर उसे मुझे एवं नोडल ऑफिसर (पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव) को भेजने के लिए कहा है।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी अस्पतालों को जल्द से जल्द अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) ले लेना चाहिए।

उन्होंने 10 दिनों के अंदर दिल्ली के सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने तथा मरम्मत के कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल में डायलिसिस वार्ड की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में 17अक्टूबर को आग लगने से 20 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 106 अन्य घायल हो गए।

LIVE TV