अग्निपथ योजना पर घमासान से रेलवे को हुआ भारी नुकसान, 2 दिनों में 5 हजार से अधिक…

सेना में अग्नीपथ योजना को लेकर बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रेल संचालन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है और लगातार ट्रेनें निरस्त हो रही हैं जिसके चलते यात्रियों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं

सेना में अग्नीपथ योजना को लेकर बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रेल संचालन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है और लगातार ट्रेनें निरस्त हो रही हैं जिसके चलते यात्रियों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इसके साथ ही रेलवे को टिकट का रिफंड भी वापस करना पड़ रहा है। प्रयागराज मंडल की बात करें तो पिछले 2 दिनों के भीतर 5 हजार 900 टिकट निरस्त किए जा चुके हैं। जो प्रयागराज के साथ ही अलग-अलग स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर से जुड़े हैं।

इसकी अनुमानित धनराशि की अगर बात करें तो 35 लाख से अधिक की राशि रिफंड की गई है। वहीं आगरा जंक्शन हो या फिर कानपुर सेंट्रल से इटावा, प्रयागराज मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन से ज्यादा उनकी निरस्त की जानकारी प्रसारित की जा रही है।

LIVE TV