अग्निकांड का प्रकोप, तीन दर्जन घर जलकर हुए खाक

अग्निकांड के दौरानकासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के तहसील पटियाली में बुधवार को तीन गांवों में हुए अग्निकांड के दौरान एक के बाद एक तीन दर्जन घर जलकर खाक हो गए। अग्निकांड के दौरान ग्रामीणों ने दमकल बुलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन दमकल की गाड़ी न पहुंचने से बेबस ग्रामीण अपने आशियानों को जलता हुआ देखते रहे, जिसके चलते ग्रामीणों में दमकल विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, पहला अग्निकांड तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला किशोरी में हुआ। दोपहर करीब 11 बजे छोटेलाल के घर में घूरे से उठी चिंगारी ने ऐसा तांडव मचाया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवा के चलते आग ने आसपास के घरों को जलाकर खाक कर दिया।

अग्निकांड के दौरान छोटेलाल, सोनवती, महादेवी, सलोनी, आराम सिंह, नरेश बुरी तरह से झुलस गए, जिनको उपचार के लिए सीएचसी पटियाला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सलोनी, सोमवती व महादेवी की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। अग्निकांड में देवदत्त, पप्पू, छोटेलाल, होशियार सिंह की भैंस आग की भेंट चढ़ गई तो वहीं घरों में रखा गल्ला, नगदी, बिस्तर, चारपाइयां, पंपसेट, कपड़े जलकर खाक हो गए।

दूसरा अग्निकांड तहसील क्षेत्र के ग्राम श्रीनगला में हुआ जहां दोपहर 12 बजे सरवेश के घर से लगी आग ने पड़ोस के ही डिप्टी सिंह, सोपाली, अमर सिंह आदि के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

तीसरा अग्निकांड तहसील क्षेत्र के ग्राम लधोली में हुआ जहां दोपहर करीब एक बजे रामनरेश के घर से शुरू हुई आग ने पड़ोस के ही आशादेवी के घर को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड के दौरान आशादेवी के घर में रखी 15 हजार रुपये सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया वहीं रामनरेश के घर में रखे तीन हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए।

अग्निकांड के दौरान ग्रामीणों ने दमकल के लिए सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी न पहुंचने से लोग मजबूर होकर अपने जलते हुए आशियाने देखते रहे। अग्निकांडों की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी परवेज अहमद, क्षेत्राधिकारी जगतराम जोशी, नायब तहसीलदार कीर्ति चौधरी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद, राजस्व निरीक्षक सत्यवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, थानाध्यक्ष देवेंद्र त्यागी, क्षेत्रीय लेखपाल मानपाल सिंह व अजब सिंह ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।

LIVE TV