अगस्त के महीने में जाने ग्रहों का राशियों में परिवर्तन ….

अगस्त का महिना शुरू हो चूका हैं. जहां महीने में सभी 9 ग्रहों में से कई ग्रह एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में जाते हैं. वहीं में मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। देखा जाये तो इसके बाद मंगल कर्क राशि से बाहर निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य और शुक्र का राशि परिवर्तन इसी महीने भी है। इसके अलावा अगस्त महीने में गुरु मार्गी होंगे। इन ग्रहों की स्थितियों में बदलाव से राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरह का प्रभाव पड़ता है।

 

 

आइए जानते इस राशियों के बारे में –

जसपुर और भोगपुर में राशन कार्ड घोटाला मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब…

सूर्य – सूर्य हर महीने अपनी राशि बदलते हैं. 17 अगस्त में सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य जुलाई के महीने में कर्क राशि में थे.ज्योतिष में सूर्य को हमेशा सीधी चाल चलने वाला ग्रह माना जाता है.

चंद्र – चंद्रमा लगभग सवा दो दिन में अपनी राशि को बदलते हैं. सभी ग्रहों में चंद्रमा ही हैं जो सबसे ज्यादा गति के साथ राशि परिवर्तन करते हैं.

मंगल- अगस्त महीने में मंगल का राशि परिवर्तन होगा. मंगल कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल का यह राशि परिवर्तन 9 अगस्त को होगा. मंगल ग्रह ऊर्जा के प्रतीक हैं। मंगल जातक को जूझारू बनाते हैं.

बुध – अगस्त महीने में बुध का राशि परिवर्तन होगा , 1 अगस्त को बुध मिथुन राशि में मार्गी रहेंगे। इसके बाद 3 अगस्त को कर्क राशि में फिर 26 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। बुद्ध मजबूत होने पर जातक विद्वान होता है, उसकी तर्क क्षमता मजबूत होती है.

गुरु- अगस्त के महीने में गुरु 11 तारीख को वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे.ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह का बहुत बड़ा दर्जा है। इन्हें समस्त देवताओं का गुरु माना जाता है.

शुक्र- 16 अगस्त को शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेगा . लाभ का कारक शुक्र को माना जाता है. जीवन में सुख-समृद्धि शुक्र के शुभ प्रभाव से आती है.

शनि – इस समय शनि वक्री है और पूरे माह धनु राशि में ही रहेगा. शनि ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. शनि की ढ़ैय्या हो या साढ़ेसाती जातक के भविष्य पर इनका गहरा प्रभाव पड़ता है.

राहु-केतु- अगस्त में राहु-केतु में कोई परिवर्तन नहीं होगा। राहु को अनैतिक कृत्यों का कारक भी माना जाता है. शनि के बाद राहु-केतु ऐसा ग्रह हैं जो एक राशि में लंबे समय जो करीब 18 महीने तक रहता है. राहु को शनि से भी अधिक अशुभ परिणाम देने वाला ग्रह माना जाता है. अगस्त महीने में मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध का राशि परिवर्तन होगा. जिस कारण से वृष, कर्क, तुला, मकर और मीन राशियों के लिए यह महीना बहुत भाग्यशाली रहेगा.

 

LIVE TV