अगस्ता वेस्टलैंड डील में त्यागी पर था ‘ऊपरी दबाव’

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड डील में सोमवार को सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से 30 सवाल किये। त्यागी सुबह 10 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। उनके सामने जाँच एजेंसी ने सवालों की लिस्ट रखी। पूछताछ में कई खुलासे हुए, जिन पर अब सीबीआई आगे की कार्रवाई करेगी।

अगस्ता वेस्टलैंड डील

अगस्ता वेस्टलैंड डील में फंसे त्यागी

सूत्रों के मुताबिक अगस्ता वेस्टलैंड डील में सीबीआई ने त्यागी से घंटों पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि त्यागी ने अपने रिटायरर्मेंट के बाद विदेशी दौरों का खुलासा किया है। साथ ही पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी ने संकेतों में बताया कि उन पर इसको लेकर ऊपरी दवाब था।

सीबीआई के ही सूत्रों ने बताया कि त्यागी ने रिटायरर्मेंट के बाद फ्लोरेंस, मिलान और वेनिस का दौरा किया था। त्यागी 2007 में रिटायर हुए थे और इन जगहों पर 2008 और 2009 में गये थे। इस मामले में सीबीआई त्यागी से बैंक खातों और संपत्तियों पर भी नजर रखे हुए है।

इस घोटाले को लेकर सीबीआई जल्द ही त्यागी के रिश्तदारों और आशीष खेतान को अपनी पूछताछ के दायरे में लाएगी।

CBI ने शनिवार को  करीब 10 घंटे त्यागी के समय डेप्युटी एयर चीफ रहे जेएस गुजराल से पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, गुजराल की दी हुई जानकारी और इटली कोर्ट के ताजा फैसले के आधार पर त्यागी से पूछताछ हो रही है।

LIVE TV