पूर्व वायुसेना प्रमुख त्‍यागी पर आज फिर होंगे सवालों के हमले

अगस्टा वेस्टलैंडनई दिल्ली। अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्‍टर सौदे को लेकर आज सीबीआई पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्‍यागी से फिर पूछताछ करेगी। एसपी त्‍यागी पर हेलीकॉप्‍टर घोटाले में बिचौलियों से कथित संपर्क के आरोप हैं। इससे पहले सोमवार को भी त्‍यागी से सीबीआई हेडक्‍वार्टर्स में 10 घंटों तक पूछताछ हुई थी।

अगस्टा वेस्टलैंड पर त्‍यागी से पूछताछ

अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घूसकांड को लेकर सीबीआई आज भी त्‍यागी से पूछताछ कर रही है। ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में त्यागी से इसी हफ्ते पूछताछ करेगी। पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी पर रिश्तेदारों के जरिये घूस लेने का आरोप है। इस मामले में त्यागी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी।

इस घोटाले के आरोपी गौतम खेतान के यहां मिली एक नीली डायरी से खुलासा हुआ कि भारत में घूस के पैसे कैसे बांटे गए। डायरी में ही त्यागी के रिश्तेदारों का भी जिक्र है। 36 सौ करोड़ के हेलीकॉप्टर सौदे में सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा की घूस भारत के नेताओं और अधिकारियों को बांटी गई। इस बारे में भी त्यागी से पूछताछ की जा रही है।

अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घूसकांड में सीबीआई औऱ ईडी दोनों ही जांच कर रहे हैं। अब तक की जांच के दौरान ईडी ने एक गिरफ्तारी भी की है। साथ ही एक आरोप पत्र कोर्ट के सामने पेश किया है जबकि सीबीआई ने अब तक इस मामले में ना तो किसी को गिरफ्तार किया है और ना ही कोई आरोप पत्र दाखिल किया है।

LIVE TV